नीमच। क्षत्रिय मराठा समाज द्वारा आगामी 19 फरवरी को अपने आराध्य छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई जाएगी। जिसको लेकर रविवार को क्षत्रिय मराठा समाज जनों द्वारा एलआईसी चौराहा स्थित मराठा समाज के मां तुलजा भवानी मंदिर पर बैठक का आयोजन किया गया।जिसमें कार्यक्रम की तैयारी को लेकर चर्चा की गई साथ ही भव्य रूप से आयोजन को मनाने के लिए रूपरेखा तैयार की गई। क्षत्रिय मराठा समाज के अध्यक्ष रूपेश जाधव व मीडिया प्रभारी विकास राव शिंदे ने जानकारी देते हुए बताया कि क्षत्रिय मराठा समाज द्वारा प्रति वर्ष अनुसार इस वर्ष भी 19 फरवरी को अपने आराध्य छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती विभिन्न कार्यक्रमों के साथ मनाई जाएगी जिसको लेकर आज बैठक का आयोजन किया गया था इस बैठक में छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती मनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया साथ ही तैयारियों पर भी चर्चा की गई है ओर और कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए दायित्व भी सौंपा गए हैं बैठक के दौरान बड़ी संख्या में समाज जन व पदाधिकारी मौजूद रहे।