logo

जिला चिकित्सालय 50 लाख की दौड़ में,राज्यस्तरिय कायाकल्प टीम ने किया निरीक्षण,250 बिंदुओं पर हुई जांच 

  नीमच। भोपाल से सोमवार को राज्य स्तरीय कायाकल्प टीम द्वारा जिला अस्पताल का निरीक्षण किया गया। बता दें कि राज्य स्तरीय टीम का यह फाइनल निरीक्षण है जिसमें टीम के द्वारा 250 बिंदुओं पर जांच की गई।इस जांच में टीम द्वारा आपातकाल में रोगियों को दी जाने वाली सुविधा, उपचार,डॉक्टरों व स्टाफ का व्यवहार,सफाई, मशीनों की वर्किंग स्थिति, स्टाफ के काम करने की दक्षता, सहित विभिन्न बिंदुओं पर अपना मूल्यांकन किया गया। इस आधार पर जिला चिकित्सालय को रेटिंग भी दी जाएगी।इसमें मिलने वाले नंबरों के आधार पर ही प्रोत्साहन राशि जारी की जाएगी। इस वर्ष यदि जिला अस्पताल टॉप 3 में आता है तो 10 लाख से अधिक राशि जिला चिकित्सालय को मिलेगी जो कि मरीजों के काम आएगी। हालांकि जिला चिकित्सालय ने अपनी ओर से प्रथम आने के लिए सभी प्रयास किए हैं कायाकल्प टीम में आई क्वालिटी नोडल अधिकारी संगीता पलसानिया और इंटरनल एसएस डॉक्टर सोनीका बनदोरे ने जानकारी देते हुए बताया कि राज्य से कायाकल्प निरीक्षण के लिए आज जिला चिकित्सालय आए हैं पूरे मध्य प्रदेश के सभी जिला अस्पतालों का राज्य स्तरीय कायाकल्प निरीक्षण चल रहा है इसमें सुधारात्मक कार्य किए जा रहे हैं और जितनी भी सुविधाएं नागरिकों को दी जा रही है उसका निरीक्षण हमारे द्वारा किया जा रहा है यदि निरीक्षण में सभी बिंदु जांच के बाद अच्छे पाए जाते हैं तो राज्य स्तर से प्रथम पुरस्कार 50 लाख,द्वितीय पुरस्कार 20 लाख ओर सांत्वना पुरस्कार 3 लाख रुपए जिला अस्पताल को प्रोत्साहन के रूप में दिए जाएंगे। इस प्रोत्साहन राशि से कई सुधारात्मक कार्य भी किए जाएंगे हम मरीजों को क्या बेहतर सुविधा दे सकते हैं उसको लेकर भी कार्य होंगे। ब्लड टेस्ट सीटी स्कैन सहित अन्य सुविधाएं जिला अस्पताल में मरीजों को निशुल्क मिले शासन स्तर पर सभी प्रयास किए जा रहे हैं हमारे निरीक्षण के बाद जिला अस्पताल को नंबर मिलेंगे उसकी रिपोर्ट भोपाल भेजी जाएगी इस रिपोर्ट के आधार पर ही जिला अस्पताल की ग्रेडिंग तय की जाएगी। हालांकि जिला अस्पताल में सभी सुविधाएं बेहतर है साफ-सफाई भी देखने को मिली है कायाकल्प टीम डॉक्टर संगीता पलसानिया डॉक्टर सोनिया बंदोरी के साथ नीमच से डॉ संगीता भारती डॉ निरुपमा झा डॉक्टर महेंद्र पाटील डॉक्टर मनीष यादव सहित अस्पताल स्टाफ निरीक्षण के दौरान मौजूद रहा।

Top