logo

विश्व वेटलैंड्स दिवस पर कार्यक्रम का आयोजन 

सिंगोली(निखिल रजनाती)। नगर में स्थित श्री वीरेंद्रकुमार सकलेचा शासकीय महाविद्यालय, सिंगोली में भारत सरकार द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में एवं अमृत महोत्सव कार्यक्रमों की श्रंखला में 2 फरवरी गुरुवार को विश्व वेटलैंड्स दिवस पर जनजागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम अधिकारी प्रो.दिनेशचंद्र सालवी ने जानकारी देते हुए बताया कि शासन का उद्देश्य वेटलैंड्स/ तालाबों के महत्व को जन-जन तक पहुंचाकर जागरुक कराना है। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य प्रो.सोनिया गोसर ने की वहीं मुख्य वक्ता के रूप में प्रो.जावेद हुसैन कुरैशी ने मिशन सहभागिता कार्यक्रम के दृष्टिगत नीमच जिले के प्रमुख तालाबों की जानकारी देते हुए तालाब /वेटलैंड्स के सरंक्षण,पर्यावरणीय एवं पारंपरिक महत्व पर आधारित विषय पर विशेष रुप से विचार व्यक्त किए।इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त अधिकारी, प्राध्यापक, कर्मचारी तथा बड़ी संख्या में विद्यार्थियों की उपस्थिति रही। अंत में प्रो.परमलाल अहिरवार ने सफल कार्यक्रम के आयोजन पर सभी का आभार व्यक्त किया।

Top