logo

विकास यात्रा को लेकर क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक दिलीपसिंह परिहार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई

जीरन। माननीय लोकप्रिय मुख्यमंत्री शिवराज सिंह जी चौहान के निर्देशन में पूरे मध्यप्रदेश में विकास यात्रा निकाली जा रही है नीमच विधानसभा में विकास यात्रा को लेकर नगर परिषद जीरन के सभा कक्ष में क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक दिलीपसिंह परिहार की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई जिसमें जीरन नगर में किये शिवराज सरकार द्वारा करोड़ों के विकास कार्य किए गए विकास यात्रा के दौरान जीरन क्षेत्र में विकास कार्य भूमि पूजन लोकार्पण व शासन के अनेक योजनाओं में लाभार्थी हितग्राहियों को वितरण राशि वितरण सहित अनेक कार्यों को लेकर चर्चा की गई  एवं प्रमुख महत्वपूर्ण काम शेष बचे कार्यों आगामी बजट में जीरन क्षेत्र के लिए करोड़ों की सौगात लेकर आएंगे 22 फरवरी को नगर के सभी वार्डो से विकास यात्रा निकाली जाएगी एवं कार्यक्रम की रूपरेखा बनाकर घर-घर तक शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं को पहुंचा कर हितग्राहियों को अधिक से अधिक लाभ मिले भाजपा सरकार के विकास कार्यो को लेकर यह विकास यात्रा घर-घर गांव- गांव जाएगी और हम सबको मिलकर  इस कार्य को करना है बैठक में एसडीएम ममता खेड़े तहसीलदार बीएल डाबी सीएमओ ओपी नागर थाना प्रभारी केएल डांगी , बीएमओ डॉ प्रवीण पांचाल नगर परिषद अध्यक्ष रामकरण सगवारिया, उपाध्यक्ष मुकेश राव तावरे, भाजपा दक्षिण मंडल अध्यक्ष और पार्षद प्रतिनिधि मधुसूदन राजौरा, महामंत्री एव पार्षद प्रतिनिधि किशन अहिरवार, पार्षद विनोद पाटीदार, दिलीप सुथार, प्रहलाद भील, नगर भाजपा अध्यक्ष राजू मुकाती, जीरन प्रेस परिषद के अध्यक्ष हरिओम माली, शुभम शर्मा, स्वास्थ्य केंद्र के डॉ खंडेलवाल महिला बाल विकास के अधिकारी एवं नगर परिषद के कर्मचारी उपस्थित थे

Top