logo

वाणिज्यकर सेंट्रल की टीम ने नीमच में दी दबिश


दो बड़े व्यापारियों के कारखानों पर जारी है कार्यवाही 

नीमच। 02 फरवरी गुरुवार को वाणिज्यकर सेंट्रल की टीम ने दो अलग-अलग स्थानों पर एक साथ दबिश दी है जहाँ नीमच के 2 बड़े व्यापारियों के कारखानों में टीम द्वारा दस्तावेज खंगाले जा रहे हैं।मिली जानकारी के अनुसार महू रोड स्थित धानुका सोया आइल मिल और झांझरवाडा स्थित इंडस्ट्री एरिया में अग्रवाल सोया प्लांट पर वाणिज्यकर की टीमों ने दस्तक दी जहाँ टीम द्वारा दस्तावेज खंगालने के साथ ही अन्य जानकारियां भी जुटाई जा रही है।बताया जा रहा है कि दोनों ही स्थानों पर टीम द्वारा गुरुवार को सुबह 11 बजे से ही यह कार्रवाई शुरू की गई थी और टीम में लगभग आधा दर्जन से अधिक अधिकारी अलग अलग वाहनों में सवार होकर नीमच पहुँचे।हाँलांकि कार्रवाई को लेकर अधिकारियों ने फिलहाल कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है परंतु सूत्रों की मानें तो वाणिज्यकर की टीम उज्जैन से आई और टीमों द्वारा प्रबल कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है जिसके चलते फिलहाल यह कहना अभी सम्भव नहीं है कि टीम द्वारा किस प्रकार की कार्यवाही यहाँ की जाएगी और कितना फाइन सम्बंधित व्यापारियों पर ठोका जाएगा 

Top