नीमच। 2 से 4 नवंबर के बीच बाजार में खरीददारों की भीड़ को देखते हुए यातायात विभाग द्वारा विशेष ट्रैफिक प्लान जारी किया है। दीपावली पर प्रमुख मार्ग व बाजार क्षेत्र में खरीद दारों की भीड़ को देखते हुए। धनतेरस से लेकर दीपावली तक प्रमुख बाजार में यातायात व्यवस्था नहीं बिगड़े इसके लिए ट्रैफिक पुलिस ने प्लान तैयार किया है। जिसमें नो-व्हीकल जोन से लेकर डायवर्शन मार्ग, पार्किंग तक की व्यवस्था रहेगी। धनतेरस से दीपोत्सव तक टैगोर व तिलक मार्ग पर चार पहिया वाहनों के प्रवेश बन्द रहेगा। साथ ही इन मार्गों को जोड़ने वाले सभी प्रमुख मार्गो पर भी चार पहिया वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध रहेगा। नयाबाजार-तिलक मार्ग नो व्हीकल जोन रहेगा। बारादारी से नयाबाजार, घंटाघर, सराफा बाजार, कुम्हारा गली चौक, जाजू बिल्डिंग तक और जाजू बिल्डिंग से पुस्तक बाजार कार्नर तक। इसी प्रकार फव्वारा चौक से फोरजीरो बिजली केंद्र भारतमाता चौराहा तक रहेगा। सभी प्रकार के वाहनों का प्रवेश प्रतिबंध रहेगा। वही दो पहिया वाहनों को भी भीड़ के दबाव को देखते हुए प्रतिबंधित किया जाएगा। तीन दिन छोटे-बड़े वाहन मुख्य बाजार की जगह एसपी कार्यालय के सामने से हाट मैदान, सब्जी मंडी रोड, वीर पार्क रोड, लायंस पार्क गोल चौराहा (चौपड़ा चौराहा) तक आ जा सकेंगे। इसी तरह रोडवेज व प्राइवेट बस स्टैंड से मूलचंद मार्ग, सत्यनारायण मंदिर, दशहरा मैदान, ओपीयम फेक्ट्री, चौकन्ना बालाजी तक तथा जाजू गर्ल्स कॉलेज से गोमा बाई रोड होते हुए शनि मंदिर कलेक्टर कार्यालय रोड तक जा सकेंगे। इसी प्रकार शो-रूम चौराहा से आंबेडकर मार्ग पर टीवीएस शोरूम, बंसल चौराहा, अलकोलाइड कॉलोनी कार्नर से गोमा बाई रोड तक आ जा सकेंगे। दो पहिया एवं चार पहिया वाहन दशहरा मैदान, पुरानी नगर पालिका परिसर, टाउन हाल, ज्ञान मंदिर के पास, हेमू कालोनी चौराहा से बर्फ फैक्टरी के सामने, जैन भवन के पास मिडिल स्कूल ग्राउंड, राठौर परिसर के सामने खड़े कर सकेंगे नयाबाजार-तिलक मार्ग और टैगोर मार्ग बाजार क्षेत्र में खरीद दारी करने ऑटो या अन्य वाहनों आने वाले लोगों के लिए बारादरी कार्नर, फव्वारा चौक कार्नर, ज्ञान मंदिर कॉलेज क्षेत्र, विजय टॉकीज क्षेत्र, कमल चौक से गायत्री मंदिर रोड पर शनि मंदिर तक, डॉ. माहेश्वरी जैन भवन चौराहा पर ऑटो ड्राइवर या अन्य निजी चार पहिया वाहनों के चालकों पिक एंड ड्राप किया जाएगा।