logo

यातायात जागरूकता हेतु चलाया अभियान, अभियान के दौरान बनाए चालान, काली फिल्मों पर भी हुई कार्रवाई

नीमच। पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन पर शहर यातायात व्यवस्था लागू की गई जिसमें शहर के भिन्न- भिन्न चैराहों,जावद फंटा,मैसी शौरूम सहित अन्य स्थानो पर वाहन चैकिंग पॉइंट लगाए गए ओर आमजनता को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया।वाहन चैकिंग के दौरान दो पहिया वाहन चालको के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की गई जिसमें बिना हेलमेट के कुल 39 चालान बनाये जाकर समन राशी 9750 / रूपये वसूल की गई, सीट बेल्ट के 07 चालान बनाकर समन राशी 3500/ रूपये व काली फिल्म लगी कार वाहन चालको के विरूद्ध 07 चालान बनाकर समन राशी 3500/ रूपये व अन्य वाहन चालको के विरूद्ध कुल 11 चालान बनाये जाकर समन राशी 6000/ रूपये वसूल की गई। इस प्रकार कुल चालान 64 चालान बनाये जाकर समन राशी 22750/ रूपये वसूल की गई।साथ ही यातायात पुलिस ने आम जनता से अपील की है कि चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट व दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करें तथा अपने वाहन के समस्त कागजात को चालु हालत में रखे अन्यथा आपके विरूद्ध दंडात्मक कार्यवाही की जा सकती है।

Top