logo

सिंगोली भाजपा मंडल में 5 फरवरी को सुलाबावजी से शुरू होगी भाजपा की विकास यात्रा 

सिंगोली (निखिल रजनाती)। संत रविदास जयंती 5 फरवरी से 25 फरवरी 2023 तक भाजपा की मध्यप्रदेश में विकास यात्रा शुरू होगी जो जावद विधानसभा क्षेत्र के सिंगोली मंडल में यह 5 फरवरी को अथवा ग्राम पंचायत के प्रसिद्ध धार्मिक स्थल सुलाबावजी से प्रारंभ होगी।यात्रा का प्रारंभ घाट क्षेत्र से हो रहा है यह विशेष हैं।हर जिले में वार्ड और गांव स्तर तक इस यात्रा में लोकार्पण,शिलान्यास और शुभारंभों का कार्यक्रम  रहेगा। मध्यप्रदेश सरकार की विकास नीति और विजन को इस यात्रा के माध्यम से जन-जन तक पहुँचाया जाएगा।उक्त जानकारी देते हुए सिंगोली भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोपाल धाकड़ ने बताया कि 5 फरवरी को यात्रा सिंगोली मडंल में प्रातः 9:00 सुलाबावजी से प्रारंभ होगी जो 10 बजे जोधाकुण्डल,11 अथवाबुजुर्ग,11:30 बजे अथवाखुर्द,12 बजे पाटन,1 बजे परलाई,2:30 बजे,मनोहरपुरा, 3 बजे कानोड़,4 बजे कोज्या,5 बजे परीछा,6 बजे अंबा होते हुए रात्रि विश्राम कछाला में होगा वहीं 6 फरवरी को यात्रा प्रातः 9:30 बजे जराड़,10:30 से 11:30 के बीच फूंसरिया,12:30 बजे तक चकसोडिजर,1 बजे बड़ी,2 बजे धनगांव,3 बजे धारडी,4 बजे कदवासा,5 बजे पलासिया,6 बजे रात्रि विश्राम थडोद पहुँचकर रात्रि विश्राम यहीं होगा जबकि 7 फरवरी को प्रातः 9 बजे शहनातलाई,10 बजे महूपूरामोलकी,11:30 बजे झांतला,12:30 बजे किशनपुरा, 1 बजे राजपुराझँवर,2 बजे रेतपुरा,3 बजे महुपुरापूरण,4 बजे डाबड़ाकला,5 बजे डाबड़ाखुर्द, 6 बजे कांकरिया तलाई पहुँचकर रात्रि विश्राम।इसी तरह 8 फरवरी को यात्रा 9 बजे कांकरियातलाई,9.30 बजे मानपुरा,9.45 बजे बोरदिया,10:30 बजे मुवादा, 10:45 राणाखेड़ी 11 बजे उमर 11:30 हाथीपुरा,12 बजे जेतलिया,12.30 बाणदा,1 बजे नगर परिषद सिंगोली के सभी वार्डों में निकलेगी।

Top