सिंगोली(निखिल रजनाती)।सिंगोली तहसील अन्तर्गत करीबी गाँव परलाई में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा 05 फरवरी रविवार को जय घोष के साथ केसरिया ध्वज लहराते हुए विशाल पथ संचलन निकाला जिसमें छोटी उम्र के स्वयंसेवकों सहित हर उम्र वर्ग के स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक पथ संचलन में सहभागिता की।राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा रविवार को पथ संचलन परलाई के मुख्य मार्गों से होता हुआ निकला।पथ संचलन में सैकड़ों स्वयंसेवक शामिल हुए।साहस,शौर्य,धैर्य और पराक्रम के प्रतीक पथ संचलन नगर के देवनारायण मंदिर से शुरू हुआ जो सबसे पहले गाँव का भ्रमण कर रोड पर होता हुआ मुख्य बाजार से निकलकर पुनः देवनारायण मंदिर पहुंचा जहां उसका समापन किया गया।उल्लेखनीय है कि पहली बार निकले इतनी बड़ी संख्या में पथ संचलन का पूरे ग्राम के मुख्य चौराहे पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया तो जगह-जगह अन्य कार्यकर्ताओं ने भी पथ संचलन पर पुष्प बरसाए।इससे पहले वक्ताओं ने देश की एकता अखंडता को बनाए रखने के लिए लोगों का आह्वान किया।उन्होंने कहा कि आज देश को एकता के सूत्र में बाधने के लिए युवाओं को आगे आना चाहिए।इस मौके पर मौजूद बडी़ संख्या में स्वयंसेवकों को रतनगढ़ खंड कार्यवाहक श्रीलाल गुर्जर एवं पूर्व जिला कार्यवाहक प्रहलादराय गर्ग ने अपना बौद्धिक उद्बोधन दिया।