सिंगोली (निखिल रजनाती)। मध्यप्रदेश शासन के निर्देश के अनुसार विकास यात्रा एवं संत रविदास जयंती के उपलक्ष में आज दिनांक 5 फरवरी रविवार को ग्राम ताल में आयुष मेला एवं मेगा आयुर्वेद चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में चिकित्सकों द्वारा 535 मरीजों का परीक्षण कर निशुल्क दवाइयों का वितरण किया गया।आयुर्वेद चिकित्सा शिविर में डॉ रामपाल वर्मा सहायक नोडल अधिकारी, डॉक्टर नर्सिंगसिंह चौहान, डॉक्टर पूजा खैर, डॉक्टर कमला कटारा, डॉक्टर भगवानदास बैरागी, संजू भदौरिया, नीलम महावर, शैलेंद्र पाटीदार, हेमंत व्यास, भगतराम खराड़ी, प्रभुलाल धाकड़, योगा प्रशिक्षक अनुराग भदौरिया, सहायक योगा सहायक ने अपनी सेवाएं दी।शिविर के शुभारंभ में क्षैत्रीय विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा द्वारा दीप प्रज्वलित करके शिविर का शुभारंभ किया गया और इसमें आसपास के अंचल के ग्रामीणों का चेकअप करके उन्हें दवाई दी गई। इस दौरान शिविर में प्रशासनिक अधिकारियों,भाजपा नेताओं सहित कई लोग मौजूद थे।