सिंगोली(निखिल रजनाती)। मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार प्रदेश के सभी सीएम राइज स्कूलों में 07 फरवरी 2023, मंगलवार को सृजन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा और इसी के पालनार्थ सिंगोली के सीएम राइज स्कूल में भी मंगलवार को यह आयोजन किया जाएगा। उक्त जानकारी देते हुए विद्यालय के प्राचार्य आशा पाराशर एवं उपप्राचार्य किरण जैन ने मालवदर्शन को बताया कि शासन के दिशा निर्देशों के मुताबिक विद्यालय में पालकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने की दृष्टि से विद्यालय में अतिथियों की मौजूदगी में सृजन कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। मंगलवार को होने वाले सृजन कार्यक्रम के लिए विद्यालय के स्कूल लीडर पंडित ज्ञानेन्द्र शर्मा, माशि हितेश लक्षकार एवं प्राथमिक शिक्षक विमला शर्मा, सरोज धाकड़ सहित स्कूल स्टॉफ सदस्यों द्वारा सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली है।