सिंगोली (निखिल रजनाती)। पूरे मध्यप्रदेश में निकाली जा रही विकासयात्रा की श्रृंखला में जावद विधानसभा क्षेत्र में भी निकल रही विकासयात्रा के तहत 8 फरवरी बुधवार को क्षैत्रीय विधायक और प्रदेश के कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा यहाँ नगर परिषद सिंगोली द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सरकार की विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों से संवाद करेंगे।उक्त आशय की जानकारी देते हुए नगर परिषद सिंगोली के अध्यक्ष सुरेश जैन(भायाजी बगड़ा) और मुख्य नपा अधिकारी प्रमोदकुमार जैन ने बताया कि विकास और जनकल्याण के माध्यम से सुराज के लक्ष्यों को प्राप्त करने की दृष्टि से समाज के विभिन्न वर्गों को विकास गतिविधियों और उपलब्धियों से साझा करने के लिए नगरीय क्षेत्र में विकास यात्रा का आयोजन किया जा रहा है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में मंत्री श्री सखलेचा बुधवार को शाम 5 बजे स्थानीय बापू बाजार में आयोजित कार्यक्रम में हितग्राहियों से संवाद करेंगे।नगर परिषद अध्यक्ष एवं मुख्य नपा अधिकारी ने सभी से कार्यक्रम में सम्मिलित होने का अनुरोध किया है।