सिंगोली(निखिल रजनाती)। अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ दिल्ली से संबद्ध प्रांतीय संगठन मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला शाखा नीमच द्वारा प्रांतीय संगठन के आह्वान पर 12 फरवरी को जिला मुख्यालय पर मध्यप्रदेश शासन एवं प्रशासन को कुंभकरणी नींद से जगाने के लिए शिक्षकगण परिवार सहित सत्याग्रह,धरना प्रदर्शन एवं रैली निकालकर मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री मध्य प्रदेश शासन के नाम ज्ञापन देंगे।शैक्षिक संघ की दो दर्जन से अधिक मांगो में से तीन मुख्य मांगे हैं जिसमें पहली और मुख्य मांग पुरानी पेंशन योजना बहाल करने,दूसरी योग्यता एवं वरिष्ठता के अनुरूप पदनाम दिया जाये तीसरी मांग हैं कि शासन सभी संवर्गो के लिए नियुक्ति तिथि से क्रमोन्नति आदेश तत्काल जारी करें।स्थानीय शासकीय कन्या उमा विद्यालय में मंगलवार को आयोजित बैठक में उपस्थित मध्यप्रदेश शिक्षक संघ संभागीय अध्यक्ष विनोद कुमार पुनी ने बताया की 12 फरवरी को नीमच गाँधी वाटिका में शिक्षा विभाग के समस्त संगठनों जिनमें मध्यप्रदेश शिक्षक संघ,शिक्षक कांग्रेस,आजाद अध्यापक संघ सहित सभी संगठनों के शिक्षक परिवार सहित हजारों की संख्या में एकत्रित होकर अपनी आवाज बुलंद करेंगे।उन्होंने बताया कि हमने सरकार को 2 सप्ताह का समय दिया है यदि सरकार ने हमारी मांगें नहीं मानी तो फिर 26 फरवरी के बाद भोपाल में प्रदेश के शिक्षकों द्वारा महाआंदोलन किया जाएगा।बैठक में शिक्षक संघ के संभागीय अध्यक्ष के अलावा मध्य प्रदेश शिक्षक संघ जिला उपाध्यक्ष लालसिंह जाट,जिला सचिव सुनील शर्मा,सिंगोली तहसील संघर्ष प्रमुख मन्नालाल गंगवाल व कन्या धाकड़,वरिष्ठ अध्यापक कुंजबिहारी कारपेंटर,गिरधारी वर्मा,राजेंद्र शर्मा दद्दू,मनोज जैन,लालसिंह चुण्डावत,हंसा शर्मा,रेखा शर्मा,अनीता दत्त,ललित कुजूर,माधवसिंह डामोर सहित अनेक शिक्षक उपस्थित थे।