logo

नवमतदाता अभियान के तहत घर घर जा कर जोड़े मतदाता


सिंगोली(निखिल रजनाती)। भारतीय जनता पार्टी राजस्थान द्वारा चलाये जा रहे नवमतदाताओं को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने के लिए अभियान के तहत बुधवार को बोराव क्षेत्र में भाजपा कार्यकर्ताओं ने विभिन्न गाँवो में बूथों पर पहुँचकर नवमतदाताओं को पार्टी से जोड़ा।नवमतदाता अभियान के संयोजक मनोज मेवाड़ा ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी जिला नेतृत्व जिला संयोजक रवि विराणी,विधानसभा संयोजक एडवोकेट योगेश व्यास व भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील जैन के निर्देशानुसार बुधवार को मण्डल में बोराव,गोपालपुरा,नगपुरा,मालीपुरा,बोरदा,सहित गाँवो में जाकर घर घर संपर्क कर नवमतदाता को पार्टी से जोड़ने के लिए जागरूक किया और अभियान चलाया।इस दौरान सभी नवमतदाताओं को पत्रक वितरण कर केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं युवाओं किसानों के हितों में किये जा रहे योजनाओं के बारे में बताया और कहा कि आने वाले सुनहरे भारत का भविष्य भारतीय जनता पार्टी और मोदी जी के हाथों में सुरक्षित है। अभियान चलाने वालों में भाजपा मण्डल उपाध्यक्ष व अभियान के संयोजक मनोज मेवाड़ा, मण्डल महामंत्री रामलाल भील,युवा नेता चंदू टेलर, बोराव बूथ अध्यक्ष ओम सेन, पूर्व मंडी उपाध्यक्ष ओम राठौर, फोरुलाल राठौर मालीपुरा,  लादू तेली, बंशीलाल धाकड़, कालू हवालदार, घनश्याम भील, शंकर भील, राजू मेवाडा, किशन लाल भील, कृष्णा सिंह, कमलेश हवलदार, पवन ऐरवाल, कुंदन मेवाड़ा, चिंटू भील सहित भाजपा कार्यकर्ता व सभी गाँवो के ग्रामीणों युवा मौजूद रहे।

Top