logo

आत्मनिर्भर भारत के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाना होगा 

सिंगोली में आयोजित विकासयात्रा में मंत्री सखलेचा ने कहा

सिंगोली(निखिल रजनाती)। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और शिवराजसिंह चौहान की जोड़ी ने ऐतिहासिक रूप से विकास किया है जो धरातल पर दिखाई देता है वहीं हमारा देश अमृतकाल में आत्मनिर्भर भारत बनने की दिशा में आगे बढ़ रहा है और आत्मनिर्भर भारत के निर्माण के लिए प्रत्येक व्यक्ति को आत्मनिर्भर बनाना होगा।उक्त आशय के विचार क्षैत्रीय विधायक व प्रदेश के एमएसएमई मंत्री ओमप्रकाश सखलेचा ने 08 फरवरी मंगलवार को स्थानीय बापू बाजार में विकासयात्रा के दौरान नगर परिषद सिंगोली द्वारा आयोजित हितग्राहियों से संवाद कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए व्यक्त किए।मंत्री सखलेचा ने कांग्रेस शासनकाल पर तंज कसते हुए कहा कि जावद विधानसभा क्षेत्र में उनके चुनाव लड़ने से पहले बिजली,पानी,सड़क सहित लोगों को कई तरह की परेशानियों से जूझना पड़ता था लेकिन आज सिंगोली की स्थिति काफी बदल गई है।सिंगोली के लिए अपने कार्यकाल की उपलब्धियाँ गिनाते हुए सिंगोली को तहसील दर्जा,कॉलेज,सामुदायिक भवन,सड़कों का निर्माण का उल्लेख करते हुए मंत्री श्री सखलेचा ने आने वाले दिनों में गांधीसागर का पानी सिंगोली लाने और बाणदा बाँध निर्माण के लिए भी आश्वस्त किया।मंत्री श्री सखलेचा ने सिंगोली में 34 करोड़ रुपये की लागत से बनने जा रहे सीएम राइज स्कूल को सिंगोली के लिए बड़ी सौगात बताते हुए कहा कि इस स्कूल में बच्चों को विश्वस्तरीय शिक्षा प्राप्त हो सकेगी।जापानी लेंग्वेज, डिजिटल बोर्ड, टेबलेट की मदद से नीट एवं जेईई परीक्षा में बिना कोचिंग सफलता जैसे कई तरह के काम जावद विधानसभा क्षेत्र विद्यार्थियों के लिए भविष्य तय करने में मददगार साबित हो रहे हैं। कार्यक्रम में उपस्थित कलेक्टर मयंक अग्रवाल ने भी उपस्थित जनसमूह से कहा कि सरकार की हितग्राही योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाएँ।कलेक्टर श्री अग्रवाल ने आयुष्मान कॉर्ड से मिलने वाले लाभ की जानकारी देते हुए प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना व संबल योजना पर प्रकाश डालते हुए इन योजनाओं से जुड़ने का आग्रह किया।मंगलवार को आयोजित संवाद कार्यक्रम को नगर परिषद सिंगोली के अध्यक्ष सुरेश जैन(भायाजी बगड़ा) एवं भाजपा जिला महामंत्री अशोक सोनी विक्रम ने भी सम्बोधित किया।कार्यक्रम का शुभारंभ सरस्वती पूजन एवं वन्दन से हुआ।इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गुरुप्रसाद,एसडीएम शिवानी गर्ग, जनपद पंचायत अध्यक्ष गोपाल चारण,भाजपा मण्डल अध्यक्ष गोपाल धाकड़,नगर परिषद उपाध्यक्ष मोतीलाल धाकड़,भाजपा नेता राजकुमार मेहता,महिला मंडल अध्यक्ष पिंकी-सुनील सोनी,भाजयुमो मण्डल अध्यक्ष प्रशान्त पालीवाल सहित पार्षदगण एवं भाजपा नेता मौजूद थे।नगर परिषद अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं सीएमओ द्वारा अतिथियों का स्वागत किया गया।कार्यक्रम के अंत में मुख्यमंत्री उद्यम क्रान्ति योजना के तहत 46 हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति पत्र सौंपे गए।

Top