logo

दबंगों द्वारा भूमि पर कब्जा कर रास्ता बनाने व विवाद कर जान से मारने की धमकी की शिकायत को लेकर पीड़ित पक्ष ने एसपी को सौंपा ज्ञापन

नीमच।दबंगों द्वारा भूमि पर कब्जा कर रास्ता बनाने व विवाद कर जान से मारने की धमकी की शिकायत को लेकर पीड़ित पक्ष एसपी कार्यालय पहुंचा और पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा के नाम है शिकायती आवेदन दिया गया जिसमें पीड़ित पक्ष ने बताया कि उसका नाम चौथमल पिता नानु राम मेघवाल है और वह नीमच सिटी खेड़ी मोहल्ले का निवासी है एवं अनुसूचित जाति का सदस्य है ओर उसके स्वामित्व की भूमि मनासा रोड पर स्थित है जो शासकीय रिकॉर्ड में भी दर्ज है उक्त भूमि के पीछे धीरेंद्र व्यास पीता जय शंकर व्यास निवासी इंदिरा नगर एवं बृजेश एरन पिता मुरारीलाल एरन निवासी नया बाजार नीमच सिटी की भूमि मौजूद है वर्तमान में धीरेंद्र व्यास एवं बृजेश एरन मेरी भूमि पर रास्ते की मांग कर रहे हैं जिसको लेकर वाद न्यायालय में विचाराधीन है जिसका अभी निर्णय भी नहीं हुआ परंतु उपरोक्त लोगों द्वारा मेरी भूमि पर जबरन कब्जा कर आने जाने के लिए रास्ते की मांग की जा रही है 9 दिसंबर को सुबह 11:00 बजे भी उपरोक्त लोगों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मेरी उक्त भूमि पर पहुंचे और जानवरों को बांधने का शेड तोड़ दिया जब मैं मौके पर पहुंचा और मैंने उन्हें रोका तो विवाद की स्थिति बन गई उपरोक्त लोगों द्वारा मेरी जमीन पर जबरदस्ती कब्जा कर रास्ते की मांग की जा रही है और मेरे द्वारा रोकने पर मुझे व मेरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी जा रही है पीड़ित ने ज्ञापन में उपरोक्त लोगों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने की मांग की।

 

Top