नीमच। गुरुवार को आरटीओ अधिकारी यातायात सूबेदार व नगर पालिका के अधिकारी अचानक रोडवेज बस स्टैंड पहुंचे जहां सिटी रोड पर खड़ी बसों के संचालकों को सख्त निर्देश दिए गए कि अब यदि कोई भी बस सड़क किनारे खड़ी की जाती है तो उन पर कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि बस मालिकों द्वारा विभिन्न रूटों पर चलने वाली बसों को सिटी रोड किनारे खड़ा कर दिया जाता था जिसके कारण यातायात व्यवस्था प्रभावित होती रहती थी जिसको देखते हुए नगर पालिका ने पूर्व में रोडवेज बस स्टैंड डिपो को अधिग्रहण किया था और आज गुरुवार को इसी कड़ी में आरटीओ अधिकारी रितु अग्रवाल यातायत थाना प्रभारी मोहन भरावत, नगर पालिका अधिकारी टेकचंद बुनकर व महावीर जैन मौके पर पहुंचे जहां बस संचालकों को अपनी बसें सड़क किनारे ना खड़ी करते हुए रोडवेज बस स्टैंड डिपो मैं खड़ी करने के निर्देश दिए गए। साथ ही सड़क किनारे खड़ी बसों को भी डिपो में खड़ी करवाई गई।वही बस मालिकों का कहना है कि रोडवेज डिपो में काफी गंदगी विद्यमान है जिस और नगरपालिका को ध्यान देकर यहां एक स्वच्छ और सुंदर परिसर बनाना चाहिए जिससे कि बसे साफ परिसर में खड़ी रह सके। उक्त मामले में आरटीओ अधिकारी रितु अग्रवाल ने जानकारी देते हुए बताया कि यातायात व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से सिटी रोड पर खड़ी लंबे रूटों की बसों को अब रोडवेज बस स्टैंड डिपो में खड़ा करने का निर्देश बस मालिकों को दिए गए हैं कुछ बसों को यहां खड़ा भी करवाया गया है यदि फिर भी बस मालिक सड़क किनारे बसे खड़ी करते हैं तो उन पर कार्यवाही की जाएगी।