logo

अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षित महासंघ की बैठक जीरन मे संपन्न

जीरन।सत्याग्रह धरना प्रदर्शन को लेकर अखिल भारतीय राष्ट्रीय शिक्षित महासंघ की बैठक नीमच रोड गणपति मंदिर के पास जीरन मे बैठक संपन्न हुई जिसमे कोषाध्यक्ष हिम्मत सिंह जैन, श्रीमति कुसुम शर्मा प्रांतीय सचिव, म.प्र. शि. संघ, विनोद कुमार पुनी ,संभागीय अध्यक्ष, उज्जैन, बद्रीलाल पुरोहित संगठन मंत्री, जीरन - तहसील के कार्यकारिणी सदस्य नंदकिशोर गुर्जर, महेन्द्रसिंह पडियार, केशुराम पाटीदार, बलवंत सिंह देवडा, मुकेश कनेरिया, कमलेश जैन, विष्णु पालीवाल, सुनील परमार, देवेन्द्र गोराना, शीला राठौर, दिनेशचंद्र वर्मा, लाल सिंह चौहान,भागीरथ गुर्जर, श्रीमति कन्या धाकड़, हुकुमसिंह चुण्डावत, श्रीमति रेखा सांवरियाँ, अभय मेहता, श्रीमति चंदा टेलर, राजेंद्र नागर, श्रीमति निर्मला राठौड़, रामलाल धाकड़, पवन पटेल, श्रीमति गायत्री बैरागी, नरेंद्र सिंह तंवर, पंकज शर्मा, श्रीमति पार्वती गौड़, श्रीमति अंजु सूर्यवंशी, श्रीमति किरण सोनी उपस्थित थे जिसमें कोषाध्यक्ष हिम्मत सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश शिक्षक संघ जिला शाखा नीमच द्वारा प्रांतीय आह्वान पर मुख्य पुरानी पेन्शन योजना (OPS) सहित तीनों समस्याओं के निवारण हेतु जिला मुख्यालय पर मध्यप्रदेश शासन एवं प्रशासन को कुंभकर्णी नींद से जगाने के लिये शिक्षकों का परिवार सहित सत्याग्रह, धरना, प्रदर्शन एवं रैली निकालकर माननीय मुख्यमंत्री एवं शिक्षा मंत्री म.प्र. शासन को ज्ञापन दिया जायेगा है। आप सभी की प्रभावी उपस्थिति एवं सहयोग से ही यह संभव है हम सबके हितों की सुरक्षा की लड़ाई में प्रत्येक शिक्षक परिवार की आहुति से ही सफलता निहित है। दिनांक 12 फरवरी 2023 को होने वाले उपर्युक्त आंदोलन में अपने वैचारिक मतभेद भुलाकर परिवार सहित सभी शिक्षक उपस्थित होंगे। यही संगठन की सानुरोध अपेक्षा है। मुख्य माँगे इस प्रकार हैं 1. पुरानी पेन्शन योजना (OPS) तत्काल बहाल की जावे 2.वरिष्ठता के अनुरूप पदनाम दिया जावे 3.सभी संवर्गो के लिए नियुक्ति तिथि से क्रमोन्नति आदेश तत्काल जारी किये जावें। सत्याग्रह धरना प्रदर्शन व रेली दिनांक 12 फरवरी 2023 रविवार को समय प्राप्त 11:15 गांधी वाटिका नीमच से शुरू होगी।

Top