नीमच। मध्य प्रदेश की शासकीय उचित मूल्य दुकानों में कार्यरत विक्रेताओं की समस्याओं के निराकरण की मांग को लेकर मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी विगत 3 दिनों से राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर है बता दें कि विगत 3 दिनों से प्रदेश सहित नीमच जिले में भी सभी शासकीय उचित मूल्य की दुकानें बंद होने के कारण गरीबों को राशन वितरण नहीं हो पा रहा है आज गुरुवार को हड़ताल का 3 रा दिन था।ज्ञात हो कि बीते शुक्रवार को मध्य प्रदेश सहकारी समिति कर्मचारी महासंघ ने ज्ञापन सौंप कर निराकरण नहीं होने पर 7 से 9 फरवरी तब राशन की दुकानें बंद रखने की चेतावनी भी दी थी।जिसमें बताया गया था कि शासकीय उचित मूल्य दुकान उपभोक्ता भंडार स्वयं सहायता समूह वन समिति में कार्यरत विक्रेताओं की मूलभूत समस्याओं के निराकरण को लेकर पूर्व में कई ज्ञापन देने के बाद भी कोई निराकरण नहीं किया जा रहा है जिससे विक्रेताओं में रोष व्याप्त है।