नीमच। महिला स्वसहायता समूह संघ द्वारा गुरुवार को कलेक्ट्रेट कार्यालय में प्रधानमंत्री पूरक पोषण योजना एवं आंगनवाड़ियों में कार्यरत महिला रसोइया का मानदेय बढ़ाने एवं योजना के संचालन में आ रही समस्या को लेकर तहसीलदार मनोहर वर्मा को ज्ञापन सोपा।जिसमें बताया गया कि विद्यालय में मध्यान भोजन में कार्यरत महिला रसोइयों का मानदेय 2 हजार प्रतिमाह रुपए से बढ़ाकर 9 हकार प्रतिमाह किया जाए। तथा आंगनवाड़ियों में कार्यरत महिला रसोईया का मानदेय 500 से बढ़ाकर 2 हजार किया जाए।विद्यालय एवं आंगनवाड़ी में खाद्यान्न दर्ज छात्र संख्या से जारी किया जाए एवं भोजन पकाने की लागत राशि महंगाई को देखते हुए बढ़ाई जाए जैसी मांगे शामिल की गई थी।