नीमच। 2 सूत्रीय मांगों को लेकर 20 दिन हड़ताल कर चुके संविदा स्वास्थ्य कर्मियों ने सरकार की वादाखिलाफी के बाद दोबारा विरोध जताना शुरू कर दिया है शासन से मिली 1 महीने की मोहलत खत्म होते ही कर्मचारियों ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर काम करना प्रारंभ कर दिया है नीमच सहित प्रदेश के 32000 संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों में सरकार द्वारा दिए गए आश्वासन पर खरा नहीं उतरने के विरोध में आक्रोश पनप रहा है इन कर्मचारियों ने इसके पूर्व 15 दिसंबर से 3 जनवरी तक हड़ताल की थी इसके बाद सरकार ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही मांगों पर विचार किया जाएगा लेकिन एक महीना बीत जाने के बाद भी अब तक सरकार की ओर से कोई कार्रवाई शुरू नहीं की गई है संघ के कार्यकारिणी अध्यक्ष दिनेश मालवीय व उपाध्यक्ष सत्यनारायण यदुवंशी ने बताया कि सरकार की वादाखिलाफी से नाराज होकर उन्होंने 6 फरवरी से दोबारा आंदोलन शुरू किया है फिलहाल चरणबद्ध आंदोलन के तहत काली पट्टी बंधी जा रही है कर्मचारी 15 फरवरी तक सरकार के कदम का इंतजार करेंगे इसके बाद पहले नीमच और बाद में प्रदेश की रणनीति से भोपाल में बड़ा आंदोलन किया जाएगा।