logo

लोक अदालत के माध्यम से कुटुंब न्यायालय की समझाइश पर टीना और प्रेम ने शुरू की नई जिंदगी

नीमच। जिले में शनिवार को वर्ष 2023 की पहली नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया इस नेशनल लोक अदालत में न्यायालय में लंबित अपराधिक प्रकरण परक्राम्य अधिनियम की धारा 138 के अंतर्गत चेक बाउंस प्रकरण बैंक रिकवरी संबंधी मामले एमएसआईटी मोटर दुर्घटना दावा अधिकरण के मामले वैवाहिक प्रकरण श्रम विभाग भूमि अधिग्रहण के प्रकरण विद्युत एवं जलकर बिल संबंधी प्रकरण सहित कई प्रकार के मामले रखे गए थे जिसमें कुटुंब न्यायालय की समझाइश पर आज विगत डेढ़ वर्ष से पारिवारिक विवाद के चलते अलग रह रहे पति पत्नी भी एक हो गए। और न्यायालय में एक दूसरे को माला पहना कर साथ रहने का निर्णय करते हुए नई जिंदगी शुरू की गई । जानकारी के अनुसार नीमच जिले के ग्राम पिपलोन निवासी टीना का विवाह मंदसौर जिले के ग्राम अमलावद निवासी प्रेम कुमार से हुआ था जिनके बीच आपसी मतभेद और पारिवारिक विवाद के चलते विगत डेढ़ वर्ष से दूरियां बन गई थी और वर्ष 2019 से न्यायालय में मामला विचाराधीन था उक्त मामले में आज नेशनल लोक अदालत के माध्यम से कुटुंब न्यायालय की समझाइश पर दोनों एक हो गए और नई जिंदगी शुरू करने का फैसला लेकर टीना प्रेम के साथ अपने ससुराल रवाना हुई।

Top