logo

नगर परिषद सिंगोली ने की कर वसूली

सिंगोली (निखिल रजनाती)। 11 फरवरी शनिवार को नगर परिषद सिंगोली द्वारा राष्ट्रीय लोक अदालत में राजस्व निरीक्षक अब्दुल फारुखखान द्वारा कर वसूली में समेकित कर सम्पति कर की 99,502 रुपये एवं जलकर 41734 रुपये की कर वसूली हुईं। शनिवार को की गई कर वसूली के दौरान नगर परिषद कर्मचारी लोकेश ट्रेलर आरिफ हुसैन, बलराज, कंवरलाल प्रजापत, विष्णु सोनी, वंदना शर्मा, राहुल, मंगल सोनी, गणेश व्यास मौजूद थे।

Top