logo

मध्य प्रदेश नगर निगम नगर पालिका पेंशनर संघ का प्रदेश स्तरिय सम्मेलन व सम्मान समारोह संपन्न

नीमच।  मध्य प्रदेश नगर पालिका निगम एवं नगर पालिका पेंशनर संघ इंदौर भोपाल का रविवार को स्थानीय वात्सल्य भवन में सम्मेलन व सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें 80 वर्ष से अधिक आयु वाले पेंशनरों का सम्मान उपस्थित अतिथियों द्वारा किया गया साथ ही पेंशन के दौरान आ रही समस्याओं के निराकरण की योजना भी बनाई गई। नीमच नगर पालिका पेंशनर संघ अध्यक्ष राजेंद्र कुमार जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि आज रविवार को मध्य प्रदेश नगर निगम एवं नगरपालिका पेंशनर संघ इंदौर भोपाल का सम्मेलन व सम्मान समारोह आयोजित किया गया है जिसमें 80 वर्ष से अधिक उम्र वाले पेंशनर साथियों का यह शाल श्री फल भेट कर सम्मान किया गया है इसके साथ ही रिटायर होने के साथ पेंशन प्राप्त करने में आ रही समस्याओं के निराकरण को लेकर भी यहां चर्चा की गई है इस कार्यक्रम में पेंशनर संघ इंदौर के पदाधिकारी एवं प्रबंध कार्यकारिणी सदस्य भी बाहर से यह आए हैं और कार्यक्रम के दौरान नीमच नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा मुख्य अतिथि के रूप में यहां मौजूद रहे जिनका भी उद्बोधन यहां हुआ है कार्यक्रम के दौरान संरक्षक जी एल कुमावत अध्यक्ष लीलाधर मनवारे सचिव गंगा धर शर्मा कार्यकारिणी अध्यक्ष रामनिवास शर्मा उज्जैन संभागीय उपाध्यक्ष विक्रम सोलंकी इंदौर से गिरीश निगम भोपाल से रमेश चंद्र खरे जबलपुर से एमपी सुहाने ग्वालियर से अशोक शर्मा चंबल से केएल गुप्ता रीवा से चंद्र मौसी पांडे सहित कई पेंशनर पदाधिकारी एवं पेंशनर संघ के सदस्य यहां मौजूद रहे।

Top