नीमच। शहर के कन्या केंट परिसर में स्तिथ सीएम राइस स्कूल में मंगलवार की सुबह एक अलग ही नजारा देखने को मिला. यहा आयोजित एक कार्यक्रम में जब स्कूली बच्चों ने अपने माता पिता को तिलक लगाकर आशीर्वाद लिया तो पालकों की आँखों में खुशी और प्रेम की धारा बेह पडी. दरसल बच्चों को भारतीय सांस्कृतिक मूल्य और संस्कार देने के लिए स्कूल परिसर में अभिभावक सम्मान दिवस मनाया गया था इस मौके पर 70 से अधिक परिजन स्कूल पहुचे और आयोजन में शरीक होकर अपने आपको प्रफुल्लित महसूस कर रहे थे।इस दौरान बच्चों ने पूजा की थाली सजाकर माता पिता को तिलक लगाकर पुष्प मालाएं अर्पित की और उनका मुंह मीठा करवा कर पूजन किया.वहीँ माता पिता ने भी बच्चों को हृदय से लगाकर आशीर्वाद दिया.आयोजन के बारे मे ज्यादा जानकारी देते हुए प्राचार्य किशोर जैन ने बताया कि आज कल के बच्चों में नैतिक संस्कार कम हो गए हैं.बच्चों को अपने माता पिता की सेवा और सम्मान करना चाहिए. बच्चे कभी भी अपने माता पिता का ऋण नहीं उतार सकते. हमे अपने माता पिता की आज्ञा का सदैव पालन करना चाहिए और कभी भी उनका दिल नहीं दुखाना चाहिए. बता दे कि इस कार्यक्रम में कक्षा पहली से लेकर 12वी तक के स्कूली विद्यार्थी शामिल हुए.