नीमच।प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना अंतर्गत फ़सल बीमा पॉलिसी वितरण कार्यक्रम नीमच जिले के तीनो विकासखंड नीमच,मनासा अल्हेड, जवाद बरखेड़ा कामलिया में सफलता पूर्वक मनाया गया।मेरी पॉलिसी मेरे हाथ कार्यक्रम के दौरान जावद क्षेत्र में मुख्य अतिथि मध्य प्रदेश शूष्म एवम लघु उद्योग मंत्री ओमप्रकाश सकलेचा, नीमच विधानसभा के विधायक दिलीप सिंह परिहार मनासा विधान सभा के विधायक अनिरुद्ध मारू, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान नपा अध्य्क्ष स्वाति चोपड़ा के हाथो से किसानों को फसल बीमा पॉलिसी वितरित की गई। ओर कार्यकम में तीनों विधान सभा के मंडल अध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष, पार्षद,पटवारी,सरपंच, एग्री कल्चर इसूरेंश कम्पनी (एआइसी) जिला प्रतिनिधी जितेंद्र सिंह तंवर,(एआइसी) ब्लॉक प्रतिनिधि अर्जुन धनगर, राहुल भट्ट, विक्रम सिंह बोराना और तहसील प्रतिनिधि व कर्षक गण उपस्थित थे। जिले में मेरी पॉलिसी मेरे हाथ के तहत 53027 पॉलिसी ग्राम पंचायत स्तर पर सरपंच , सचिव,सहायक सचिव के माध्यम से किसानों को बाटी गई।