नीमच। पशुपालन विभाग ने मध्यप्रदेश की मूल नस्ल की गायों- मालवी, निमाड़ी और केनकथा के साथ भारतीय उन्नत नस्ल की गायों के पालन को बढ़ावा देने के लिये 1 से 15 फरवरी तक प्रतियोगिताएँ आयोजित की थी जिसका समापन और पुरस्कार वितरण समारोह बुधवार को शहर के पशु चिकित्सालय में सम्पन्न हुआ.इस मौके पर केबिनेट मंत्री ओम प्रकाश सखलेचा,विधायक दिलिप सिंह परिहार, नगर पालिका अध्यक्ष स्वाति चोपड़ा, जिला पंचायत अध्यक्ष सज्जन सिंह चौहान ने विजेताओं को पुरस्कृत किया.प्रतियोगिता के बारे मे ज्यादा जानकारी देते हुए जिला पशु चिकित्सालय के चिकित्सक के के शर्मा ने जानकारी देते हुवे बताया कि प्रदेश की मूल गौ-वंशीय नस्ल और भारतीय उन्नत नस्ल की दुधारु गायों के लिये पुरस्कार योजना में अधिक दूध देने वाली गायों के पशुपालकों को पहला पुरस्कार 51 हज़ार, दूसरा 21 हज़ार और तीसरा पुरस्कार 11 हज़ार रुपये दिया गया. उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य देसी गाय के दूध उत्पादन को प्रोत्साहित करना है.