नीमच।लोकेंद्र गुर्जर ने 12 फरवरी को एक सभा में राजपूत समाज व करणी सेना को मंच से अपमानित किया था जिसके खिलाफ राजपूत समाज व करणी सेना में आक्रोश फैला हुआ है जिसको लेकर करणी सेना परिवार नीमच द्वारा लोकेंद्र गुर्जर के खिलाफ कैंट थाने में एफआईआर दर्ज करवाने के लिए 16 फरवरी गुरुवार को ज्ञापन सौंपा गया।उक्त जानकारी देते हुए करणी सेना के नीमच नगर मीडिया प्रमुख नितेश बन्ना गिरदौड़ा ने बताया कि ज्ञापन सौंपने के दौरान करणी सेना परिवार मध्यप्रदेश के प्रदेश सचिव नरेंद्रसिंह शक्तावत अमावली महल, जिला संयोजक अरविंदसिंह रामनगर, जिला कार्यकारिणी अध्यक्ष गट्टु बन्ना अडमलिया, समस्त कॉलेज अध्यक्ष शक्ति बन्ना भाटखेडा,जिला उपाध्यक्ष हर्षवर्धनसिंह शक्तावत, नीमच तहसील अध्यक्ष लक्ष्मणसिंह उमाहेडा, जीरन नगर कार्यकारिणी अध्यक्ष अंशु बन्ना चन्द्रावत, नीमच नगर प्रभारी ब्रजराज सिंह, आनंदपाल बन्ना,भारत बन्ना सहित कई करणी सैनिक उपस्थित थे।