logo

शासकिय चिकित्सक अपनी मांगों के निराकरण को लेकर चरण बद्ध आंदोलन में बैठे अनिश्चित कालीन हड़ताल पर

नीमच। शासकिय स्वशासी चिकित्सक महासंघ की मांगो का निराकरण नही होने पर शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ ने चरण बद्ध आंदोलन शुरू कर दिया है जिसमे पहले दिन जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांध कर काम किया था।वही आज शुक्रवार से जिला चिकित्सालय के चिकित्सक अस्पताल परिसर में अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए है। हड़ताल के सन्दर्भ में डॉक्टर महेन्द्र पाटिल ने बताया कि शासकीय एंव स्वशासी चिकित्सक महासंघ मध्यप्रदेश के आवाहन पर अपनी मांगो के समर्थन में चरणबद्ध आंदोलन प्रारंभ किया है जिसमें पहले दिन जिला अस्पताल के चिकित्सकों ने काली पटट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया था वही दिनांक 16 फरवरी को दो घंटे के लिए समस्त चिकित्सकीय कार्य बंद रखे गए एंव आज दिनांक 17 फरवरी से पूर्ण कालिक रूप से समस्त चिकित्सकीय एंव प्रशासनिक कार्य बंद रख चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर है चिकित्सकों की मुख्य मांगे प्रदेश के समस्त विभागो मे कार्यरत समस्त चिकित्सको के लिए डायनमिक एयड करियर प्रोग्रेशन (डीसीपी),आदेश जारी किये जाए,मध्यप्रदेश में कार्यरत सभी चिकित्सकीय संवर्ग पर ओल्ड पेशन स्कीम (ओपीएस) लागु की जाए एवं प्रशासनिक अधिकारीयो की दखलअंदाजी रोकने हेतु उच्चतम पदो पर चिकित्सको कीपदस्थापना के बारे में भी निर्णय लिया जाए।

Top