logo

रेलवे डीआरएम व जीएम ने किया नीमच रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण,दीवारों पर लगे पोस्टर पर जताई नाराजगी,दिए आवश्यक निर्देश 

नीमच।। रेलवे के महाप्रबंधक रजनीश कुमार व जीएम अशोक कुमार मिश्रा शुक्रवार श्याम स्पेशल निरीक्षण यान से नीमच रेलवे स्टेशन पहुंचे जहां उन्होंने नीमच रेलवे स्टेशन सहित रतलाम से नीमच रेल दोहरीकरण के कार्य का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्होंने नीमच रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म पर स्थित दीवारों पर लगे पोस्टरों को देख नाराजगी व्यक्त की साथ ही अधीनस्थ अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए। नीमच रेलवे स्टेशन पर निरीक्षण के दौरान उन्होंने स्टेशन की साफ सफाई व्यवस्था पार्किंग व्यवस्था स्टेशन मास्टर का कक्ष यात्रियों के बैठने की व्यवस्था टिकट खिड़की प्याऊ कैंटीन एवं सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया। जीएम अशोक कुमार मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आज रतलाम से नीमच की दोहरीकरण रेलवे लाइन निर्माण कार्य और नीमच रेलवे स्टेशन का औचक निरीक्षण हमारे द्वारा किया गया है यहां की व्यवस्थाएं अच्छी पाई गई है परंतु दीवारों पर लगे पोस्टर नहीं होना चाहिए जिसको लेकर दिशा निर्देश दिए गए हैं और रतलाम से नीमच तक चल रहे रेलवे दोहरीकरण को गति प्रदान करने के लिए ठेकेदार से भी चर्चा कर जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए गए निरीक्षण के दौरान रेलवे डीआरएम और जीएम के साथ अधीनस्थ रेलवे के सभी विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।

Top