नीमच | अनुसूचित जाति जनजाति अधिकारी कर्मचारी संघ अजाक्स जिला नीमच द्वारा आज दिनांक 17/1/2023 को श्री मुकेश कुमार वर्मा नीमच के प्रकरण की न्यायोचित जांच करवाने हेतु जिला कलेक्टर जिला नीमच , अपर कलेक्टर (जिला पंचायत) जिला नीमच एवं जिला संयोजक आदिम जाति कल्याण विभाग जिला नीमच को ज्ञापन प्रस्तुत किया गया जिसमें कहा गया कि श्री मुकेश कुमार वर्मा अपने साथी श्री हरीश चंद चौहान दोनों आदिम जाति कल्याण विभाग के जिला कार्यालय में सहायक नोडल अधिकारी के रूप में कार्य कर रहे हैं तथा जिला संयोजक के आदेशानुसार दिनांक 27/1 /2023 को जूनियर कन्या छात्रावास क्रमांक 3 नीमच में पूर्व में जारी प्रवेश के अनुसार निवासरत छात्रों की उपस्थिति पंजी प्राप्त करने हेतु गए थे और कार्यवाही कर वापस आ गए थे। उस दिन छात्रावास में कोई मामला ही नहीं हुआ था और उसके पश्चात शाम को श्रीमती सरोज गहलोत जिले के वरिष्ठ अधिकारियों से मिली भी थी और उनके द्वारा इस संबंध में कोई बात भी नहीं की गई, किंतु दिनांक 27/1 /2023 के 4 दिन बाद श्रीमती सरोज गहलोत ने पूर्व नियोजित षडयंत्र के तहत जिला कलेक्ट्रेट से जन सुनवाई में 31/1 /2023 को झूठी शिकायत की। अतः संगठन द्वारा मांग कि गई कि श्री मुकेश कुमार वर्मा के विरुद्ध जनसुनवाई में की गई शिकायत की संपूर्ण न्यायोचित जांच की जावे तथा दोषी के विरुद्ध अनुशासनात्मक कार्रवाई की जावे। ज्ञापन के समय जिला अध्यक्ष आर पी मेघवाल, संभागीय सचिव बाबूलाल आर्य, देव प्रकाश मेघवाल मुकेश वर्मा एवं अन्य अजाक्स पदाधिकारी एवं समाजसेवी उपस्थित थे।