नीमच। शासकीय स्वशासी चिकित्सा संघ की मांगो का निराकरण नहीं होने पर शासकीय स्वशासी चिकित्सक महासंघ ने चरणबद्ध आंदोलन शुरू किया था जिसमें पहले दिन जिला चिकित्सालय के चिकित्सकों ने विरोध स्वरूप काली पट्टी बांधकर काम किया था वही दूसरे चरण में 2 घंटे के लिए ओपीडी बंद रखी गई थी और तीसरे चरण में आज शुक्रवार से सभी चिकित्सक अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गए थे।अपनी मांगों को लेकर काम बंद हड़ताल कर रहे डॉक्टरों ने अपनी स्ट्राइक फिलहाल स्थगित कर दी हैचिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग के साथ चिकित्सक महासंघ के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है। इस मुलाकात के बाद डॉक्टरों ने अपनी हड़ताल स्थगित करने का ऐलान कर दिया। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग से संघ पदाधिकारियों की चर्चा में उन्हीने कहा कि चिकित्सा महासंघ की मांगों को लेकर हाईपावर कमेटी बना रहे हैं। उनपर वह कमेटी समय सीमा में विचार कर रिपोर्ट देगी। जो भी सुझाव महासंघ की ओर से आए हैं उनमें कई विभागों के डॉक्टरों की मांगें हैं।कमेटी में चिकित्सा महासंघ के तीन प्रतिनिधि भी शामिल रहेंगे।हमारी सरकार संवाद करने वाली सरकार है। कोरोना के समय में डॉक्टरों ने बहुत अच्छा काम किया था। मंत्री सारंग ने कहा कि वे चिकित्सा महासंघ को धन्यवाद देते है कि उन्होंने हड़ताल को खत्म करने का फैसला लिया है। प्रदेश की चिकित्सा व्यवस्था में कहीं कोई दिक्कत नहीं आई है। सभी डॉक्टर काम कर रहे हैं। मंत्री साहब से मिले इस आश्वासन के बाद अब सभी चिकित्सक पुनः काम पर लौट गए हैं और मरीजों का इलाज निरंतर जारी है।