logo

एनएसएस इकाई मनासा के चार स्वयंसेवकों का मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप के अंतर्गत जनसेवा मित्र के रूप में हुवा चयन

नीमच। राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई आर.वी. कॉलेज मनासा के चार स्वयंसेवक मनोज राव पिता शामलाल राव हेमलता पिता बाबूलाल समीर मंसूरी पिता ख्वाजा हुसैन मंसूरी तूफान धनगर पिता पोखरलाल धनगर का चयन मुख्यमंत्री युवा इंटर्नशिप के अंतर्गत जनसेवा मित्र के रूप में हुआ है। इनके चयन पर महाविद्यालय प्राचार्य डॉ एम.एल.धाकड़ ,एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो. अरुण कुमार चौरसिया, एवं समस्त महाविद्यालय स्टाफ परिवारजनों ,दोस्तों आदि ने बधाई शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की।

Top