logo

नपा ने विद्युत पोल से हटाए होर्डिंग,कई पोल अब भी पोस्टर से पटे 

नीमच। शहर के मुख्य सड़को पर स्थित विद्युत पोलो एवं मुख्य चौराहों पर शासकीय संपत्ति पर बिना परमिशन के आए दिन विज्ञापन होर्डिंग और पोस्टर बैनर लगा दिया जाते हैं जो कि कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं उपरोक्त मामले में निरंतर नगरपालिका को शिकायत भी मिलती रही है और पूर्व में भी यातायात विभाग द्वारा सामान्य आम जनों से विद्युत पोल पर होल्डिंग ना लगाने की अपील भी की गई थी परंतु बावजूद उसके शहर के अधिकतर विद्युत पोल एवं मुख्य चौराहों पर बिना अनुमति के विज्ञापन पोस्टर लगा दिए जाते हैं इसको लेकर आज मंगलवार को नगर पालिका सीएमओ गरिमा पाटीदार के निर्देश पर नगरपालिका कर्मचारियों ने स्थानीय शिवाजी सर्कल से एसपी कार्यालय के बीच विद्युत पोल पर लगे पोस्टर हटाए गए हैं परंतु देखने में आया है कि यह कार्रवाई केवल नाम मात्र की थी अब भी शहर में ऐसे कई मार्ग और मुख्य चौराहे ऐसे हैं जहां विद्युत पोल पर विज्ञापन के पोस्टर लगे हुवे है। नपा को उक्त मामले में निष्पक्ष कार्रवाई करते हुए शहर के सभी मुख्य मार्ग एवं चौराहों पर लगे विज्ञापन पोस्टरों पर कार्रवाई करनी चाहिए ताकि इन पोस्टर के कारण होने वाली दुर्घटनाओं से बचा जा सके।

Top