logo

अपनी मांगों के निराकरण को लेकर प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह महासंघ की महिलाएं हड़ताल पर, कलेक्टर कार्यालय के बाहर दिया धरना

नीमच। पीएम पोषण मध्यान भोजन सांझा चूल्हा एवं रसोईया मानदेय की मांगों को लेकर प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह महासंघ तीन दिवसीय हड़ताल पर है जिसको लेकर बुधवार को स्व सहायता समूह की महिलाओं ने कलेक्टर कार्यालय के बाहर धरना देकर जमकर नारेबाजी की स्व सहायता समूह की महिलाओं ने शासन के समक्ष अपनी मांगे रखते हुए बताया कि आंगनवाड़ी में बच्चों को नाश्ता बनाने की लागत राशि 5 रु किए जाएं एवं भोजन के रुपए की राशि बढ़ाकर 10रु की जाए कुपोषित बच्चों को 15रु के मान से दिए जाए,रसोईया को 5 हजार प्रतिमाह भुगतान किया जाए,सांझा चूल्हा राशि का भुगतान प्रतिमाह कराया जाए। मनासा क्षेत्र में 2020 का सत्तू वितरण की राशि का भुगतान जो अब तक नहीं हुआ है उसे तत्काल प्रभाव से कराया जाए, प्रति छात्र अनाज प्राथमिकता शाला में 200 ग्राम एवं माध्यमिक शाला में 300 ग्राम के मान से अनाज दिया जाए, 25 छात्रों के मान से गैस सिलेंडर शासन की ओर से हर महीने उपलब्ध कराया जाए, प्राथमिक शाला में प्रति छात्र भोजन दर 10 की जाए, मध्यान भोजन पकाने हेतु कार्यरत रसोईया को 9 हजार प्रति माह वेतन दिया जाए, मध्यान भोजन सांझा चूल्हा के समूह को 100% बजट के मान से भुगतान किया जाए,मध्यान भोजन संचालक एवं स्व सहायता समूह अध्यक्ष व सचिव के जोखिम को दृष्टिगत रखते हुए 5 लाख का निशुल्क सुरक्षा बीमा किया जाए, प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह महासंघ को शासन की विभिन्न योजनाओं को क्रियान्वित करने हेतु भागीदारी बनाने में प्राथमिकता दी जाए,जैसी मांगे शामिल की गई है साथ ही चेतावनी दी गई है कि यदि समय रहते मांगे नहीं मानी जाती है तो प्रांतीय महिला स्व सहायता समूह महासंघ के बैनर तले लाखों महिलाएं मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अनिश्चितकालीन हड़ताल करेगी।

Top