नीमच । जिला स्तरीय दो दिवसीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन गुरुवार को शहर के दो परीक्षा केंद्रों शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 एवं महारानी लक्ष्मीबाई बालिका कन्या विद्यालय में आयोजित की गई इस दो दिवसीय परीक्षा में लगभग 900 से अधिक दूसरी से आठवीं कक्षा के चयनित छात्र छात्राओं ने भाग लिया। इस परीक्षा के लिए जिला प्रशासन द्वारा अपनी ओर से छात्र-छात्राओं को जिले के ग्रामीण क्षेत्रों से परीक्षा केंद्र तक लाने व लेजाने के लिए करीब 31 वाहनों की व्यवस्था और भोजन की व्यवस्था की गई।शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के प्राचार्य व परीक्षा केंद्र अध्यक्ष आर एस धाकड़ में जानकारी देते हुए बताया कि आज से दो दिवसीय जिला स्तरीय ओलंपियाड प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन शासन द्वारा किया गया है जिसमें जिले के बच्चों के लिए शहर में दो परीक्षा केंद्र शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 व महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय बनाए गए हैं इन परीक्षा केंद्रों पर कक्षा दूसरी से लेकर कक्षा आठवीं तक के चाइनीस छात्र-छात्राओं की परीक्षा आयोजित की गई है नीमच क्रमांक 2 विद्यालय में करीब 700 बच्चों द्वारा दो दिवस तक परीक्षा दी जाएगी इसी प्रकार महारानी लक्ष्मी बाई विद्यालय में 280 बच्चे पंजीकृत हुए हैंओलंपियाड परीक्षा के लिए टोटल पांच विषय पर परीक्षा आयोजित की जा रही है जिसमें प्रथम दिन प्रश्न मंच एवं हिंदी व द्वितीय दिन शुक्रवार को अंग्रेजी विज्ञान एवं गणित के प्रश्नपत्र आयोजित किए जाएंगे जिला स्तरीय ओलंपियाड परीक्षा में जन शिक्षा केंद्र से चयनित बच्चों ने भाग लिया है इस परीक्षा के बाद बच्चों का राज्य स्तरीय परीक्षा के लिए चयन होगा वही बच्चों को जिले के गांव से परीक्षा केंद्र तक लाने के लिए जिला प्रशासन द्वारा 31 वाहनों की व्यवस्था और भोजन की व्यवस्था भी की गई है। बतादे की कोविड काल के बाद से बच्चों में ऑनलाइन पढ़ाई का क्रेज बढ़ा है। छात्रों के बीच बेहद लोकप्रिय हो चुका ओलंपियाड इस बार ऑफलाइन आयोजित की गई है। साथ ही शैक्षिक योग्यता आंकने और प्रतिभाओं को निखरने के लिए ओलंपियाड बेहतरीन मंच है।