नीमच। वार्ड नंबर 13 गांधीनगर में इन दिनों सड़क चौड़ीकरण का कार्य किया जा रहा है नगर पालिका व सड़क निर्माण ठेकेदार द्वारा विगत 15 वर्षों से रह रहे झुग्गी झोपड़ी वासियों के कच्चे मकानों को मंगलवार को जेसीबी की सहायता से तोड़ दिया गया जिसको लेकर आज बुधवार को भीम सेना व आदिवासी संगठनों के पदाधिकारियों के साथ रेहवासी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और मुख्यमंत्री व नगरपालिका के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन नायाब तहसील दार पिंकी साठे को सोपा गया जिसमें बताया कि आदिवासी भील समाज जो लोग पिछले 15 वर्षों से बड़ी पुल, पठान बाबा की दरगाह, वार्ड नं. 13, गांधी नगर में झुग्गी झोपड़ी व कच्चे निर्माण के मकानो में परिवार सहित निवासरत् हैं उन्हें नगरपालिका नीमच द्वारा वर्तमान में गांधी नगर में रोड चौड़ी करण के नाम पर एकपक्षीय कार्यवाही करते हुवे झोपड़े तोड़ दिए गए जबकि उक्त स्थान पर रोड़ की दुसरी तरफ कुछ अतिक्रमण कर बहुमंजिला निर्माण कर रखा है जिससे की रोड़ काफी सकडा हो गया है जिस ओर नपा द्वारा कोई कार्यवाही नही की जाकर गरीबो को बेघर किया जा रहा है जबकि शासन द्वारा पूर्व में हम आदिवासी भील समाज के लोगों को उक्त स्थान पर निवास हेतु बसाया गया था।म.प्र. शासन भोपाल के आदेश अनुसार जो भील समाज के लोग जिस स्थान पर वर्षो से निवासरत् है उन्हें उस स्थान से हटाया नहीं जा सकता है अगर हटाने की स्थिति निर्मित होती होती है तो उन्हें अन्य स्थान पर विस्थापित किया जायें।जिसकी पालना नहीं की गई। ज्ञापन में मांग की गई है कि जिनके झोपड़ों को क्षर्तिग्रस्त कर बेघर किया गया है उनको पुनः विस्थापित करने व जमीन के पट्टे दिए जाए।साथ ही मांग पूर्ण नही होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी गई।