नीमच।नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा प्रतिबंधित सिंगल यूज़ प्लास्टिक के विकल्प के रूप में एवं नागरिकों को आसानी से उपलब्ध होने वाली कपड़े के बैग वाली क्लॉथ बैग वैंडिंग मशीन का शुभारम्भ शुक्रवार को नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चौपड़ा नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती रंजना परमाल द्वारा किया गया।इस मशीन द्वरा दुकानदारों एवं नागरिको को आसानी से कपड़े के बैग 5 रु में उपलब्ध हो पाएंगे।नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती स्वाति चोपड़ा ने जानकारी देते हुवे बताया की प्लास्टिक हमारे शहर के लिये नुकसानदायक हैं हमे उसके विकल्प एवं पर्यावरण को सुंदर बनाने के लिये कपड़े का बैग का प्रयोग करना चाहिये। जिसको लेकर आज सब्जी मंडी में क्लॉथ बैग वैंडिंग मशीन का शुभारम्भ किया गया है इस मशीन के माध्यम से 5 रु में सब्जी विक्रेताओं और ग्राहकों को कपड़े की थेलियां उपलब्ध हो पाएगी।कार्यक्रम में अनुविभागीय अधिकारी श्रीमती ममता खेड़े,नायाब तहसीलदार सुश्री पिंकी साठे,मुख्य नपा अधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार , स्वास्थ्य अधिकारी श्याम टांकवाल,सभापति श्रीमती वंदना खंडेलवाल,नीरज अहीर ब्रांड एम्बेसडर विजय बाफना, विवेक खंडेलवाल, श्रीमती किरण शर्मा एवं अन्य अतिथिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे ।