logo

यादव महासभा नीमच कैंट के अध्यक्ष पद के चुनाव प्रक्रिया प्रारम्भ, शाम 5 बजे बाद समिति द्वारा की जाएगी अध्यक्ष की घोषणा 

नीमच। यादव महासभा नीमच कैंट के अध्यक्ष पद के लिए रविवार को मूलचंद मार्ग स्थित यादव कम्यूनिटी हाल परिसर में चुनाव प्रक्रिया आयोजित कराई गई जहां निर्वाचन अधिकारि और समिति सदस्यों की उपस्थिति में समाज जनों द्वारा मतदान की प्रकिया करावाई गई है यादव महासभा नीमच कैंट के अध्यक्ष पद के लिए तीन दावेदार चुनावी मैदान में है जिनमें मनीष गोयल,महेश जरिया ओर राधेश्याम व्यास के बीच अध्यक्ष पद को लेकर दावेदारी की गई हैं। रविवार को मतदान की प्रक्रिया प्रातः 8:00 बजे से प्रारंभ हुई जो शाम 4:00 बजे तक चलीगी इसके पश्चात तीन चरणों में मतगणना की जाएगी। निर्वाचन अधिकारी के सदस्य सुनील कुमार अम्ब ने बताया कि श्री यादव महासभा नीमच कैंट के चुनाव की प्रक्रिया 6 फरवरी से प्रारंभ कर दी गई थी जिसको लेकर निर्वाचन समिति का गठन किया गया तत्पश्चात नाम दाखिल करना की प्रक्रिया प्रारंभ की गई अध्यक्ष पद के लिए तीन नाम दाखिल हुए जिसको लेकर आज चुनावी प्रक्रिया मतदान से पूर्ण कराई जा रही है उपरोक्त निर्वाचन प्रक्रिया में निर्वाचन अधिकारी  एवं निर्वाचन समिति के सदस्य एंव वरिष्ठ समाजजन मौजूद रहे। शाम 4:00 बजे के बाद मत गणना कर विजेता अध्यक्ष की घोषणा चुनाव समिति द्वारा की जाएगी।

Top