logo

मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत 8 जोड़े बंधे परिणय सूत्र में, 3 का हुवा निकाह  

नीमच। सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विकास विभाग मुख्यमंत्री कन्या विवाह निकाह योजना के अंतर्गत रविवार को स्थानीय वात्सल्य भवन में मुख्यमंत्री कन्या दान योजना के तहत सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न कराया गया जिसमें लगभग 11 विवाह योग्य जोड़े परिणय सूत्र में बांधे गए इन 11 जोड़ों में तीन जोड़ें मुस्लिम समुदाय के भी शामिल हुए जिनका निकाह पूर्ण रीति रिवाज से संपन्न हुवा। सामूहिक विवाह कार्यक्रम में सम्मिलित होकर विवाह संपन्न कराने वाली प्रत्येक पात्र कन्याओं को विभाग द्वारा 11 हजार की राशि चेक द्वारा एवं 38 हजार की उपहार सामग्री निकाय द्वारा प्रदान की गई। मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत गायत्री मंदिर परिवार द्वारा वैदिक मंत्र उच्चारण कर विवाह योग्य जोड़ों का विवाह संपन्न किया गया। इस दौरान एडीएम नेहा मीणा जिला पंचायत सीईओ गुरुप्रसाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुंदर सिंह कनेश, एसडीएम ममता खेड़े, नगर पालिका सीएमओ गरिमा पाटीदार नीमच विधायक दिलीप सिंह परिहार जनपद पंचायत अध्यक्ष सहित अन्य जनप्रतिधि व अधिकारी गण मोजूद रहे।

Top