logo

एडिप योजना व राष्ट्रीय वयो श्री योजना के अंतर्गत दिव्यांग जनों एव वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण को लेकर चिन्हांकन शिविर का हुवा आयोजन  

नीमच।मध्यप्रदेश शासन सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर मयंक अग्रवाल तथा मुख्यकार्य पालन अधिकारी जिला पंचायत गुरु प्रसाद के निर्देशन में भारत सरकार सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय की एडिप योजना एवं राष्ट्रीय वयो श्री योजना के अंतर्गत दिव्यांग जनों व वरिष्ठ नागरिकों को कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण तथा ट्राईसाईकिल ,व्हील चेयर  बैसाखी,कैलीपर,कृत्रिम पैर, कृत्रिम हाथ,वाकर, रोलेटर, श्रवण यंत्र, ब्रेलकीट,अंधत्व छड़ी,बेट्री चलित ट्राइसिकल,इत्यादि सामग्री प्रदाय करने के लिए एलिम्को उज्जैन टीम द्वारा दिनांक 27 फरवरी 2023 सोमवार को भारतीय रेड क्रॉस सोसाइटी नीमच में चिन्हा कर शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में उज्जैन एलिम्को टीम कैप 5 सदस्य डॉ शशांक पांडे चंदन भारती दीपक वर्मा नितेश साहू विश्वेश्वर गजेंद्र सिंह नीमच पहुंचे थे जिन्होंने दिव्यांग ओर वरिष्ठ जनों को कृत्रिम अंग उपलब्ध कराने हेतु चिन्हित किया है इसी प्रकार दिनांक 28 फरवरी को शासकीय अस्पताल जावद में,दिनांक 1 मार्च को शासकीय अस्पताल सिंगोली में ,दिनांक 2 मार्च को शासकीय अस्पताल रामपुरा दिनांक 3 मार्च को शासकीय अस्पताल मनासा में परीक्षण शिविर आयोजित किया जा कर चिन्हित कर उपकरण वितरण किये जाएंगे।शिविर में  दिव्यांगजन हितग्राही एवं वरिष्ठ नागरिको को योजना का लाभ दिया जाएगा।शिविर के माध्यम से कमर बेल्ट ,घुटने का बेल्ट, कमोड वाली व्हील चेयर, चश्मा वरिष्ठ नागरिकों को सिर्फ आधार कार्ड ,समग्र आईडी राशन कार्ड के आधार पर दिए जाएंगे है

Top