नीमच। बैंकों के निजीकरण के विरोध में यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के आवाहन पर बैंक कर्मी दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पर है जिसको लेकर नीमच के टैगोर मार्ग स्थित पंजाब नेशनल बैंक के बाहर गुरुवार को यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के सदस्यों एवं बैंक कर्मियों द्वारा विरोध प्रदर्शन किया गया। यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के अध्यक्ष किशोर जवेरिया ने जानकारी देते हुए बताया कि वर्तमान में सार्वजनिक क्षेत्र की सभी बैंक लाभ में चल रही है सरकार के चहेते उद्योगपतियों को भारी मात्रा में ऋण देने व उनके द्वारा नहीं चुकाए जाने के कारण बैंकों को घाटा होता है छोटे ऋणों में डूबने या कर्ज माफी से बैंक नहीं रुकती चाहे वह छोटे दुकानदार हो या छोटे किसानों का ऋण हो। पहले सरकार ने बैंक सुधारने के नाम पर बैंकों का विलीनीकरण किया अब सरकार सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों को निजी हाथों में बेचना चाहती है सरकार संसद के इस सत्र में बैंकों के निजीकरण संबंधी प्रस्ताव लाना चाहती है इसके विरोध में देशभर के बैंक कर्मचारी व अधिकारी 2 दिन हड़ताल पर हैं नीमच जिले के सभी बैंक कर्मचारी व अधिकारियों द्वारा आज पंजाब नेशनल बैंक के बाहर बैंकों के निजीकरण के विरोध में एकत्रित होकर विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है और यदि सरकार हमारी मांगे नहीं मानती है तो आज दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल है भविष्य में हमें अगर आंदोलन भी करना पड़ा तो हम उसके लिए भी तैयार हैं।