logo

सिंगोली में नगर परिषद ने चलाया सफाई अभियान 

सिंगोली(निखिल रजनाती)। देश और प्रदेश में चल रहे स्वच्छता अभियान के तहत स्थानीय नगर परिषद के सफाई अमले ने आज 27 फरवरी 2023 सोमवार को नगर परिषद सिंगोली के अध्यक्ष सुरेश जैन(भायाजी बगड़ा)और मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रमोदकुमार जैन के निर्देश और नगर परिषद के स्वच्छता पर्यवेक्षक दिलीप कुमार शर्मा के मार्गदर्शन में सोमवार को सुबह से ही नियमित रूप से होने वाले सफाई कार्य के अतिरिक्त नगर के  कई अलग अलग जगहों पर सफाई अभियान के तहत सफाई का काम किया गया। मुख्य बाजार में स्वच्छता अभियान की सार्थकता प्रस्तुत की।सोमवार को परिषद के सफाईकर्मी मुख्य बाजार स्थित डिवाइडर एवं नाले की सफाई में लगे और यहां चारों ओर पड़े गंदगी के ढेरो को हटाकर साफ किया।इसी तरह पुराने बस स्टैंड के निकट सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकान के आसपास फैली गंदगी और कचरा हटाया गया जिससे नागरिकों को भी राहत महसूस हुई। नगर परिषद अध्यक्ष भायाजी बगड़ा और मुख्य नपा अधिकारी प्रमोद जैन ने नागरिकों से भी अपील की है कि वे कचरा नालियों में नहीं डालें एवं अपने कचरे को नगर परिषद के कचरा वाहन में ही डालें जिससे कि किसी को परेशानी न हों और इससे साफ सफाई भी बनी रहेगी जबकि नगर परिषद के सफाई कर्मियों द्वारा भी नियमित रूप से सफाई का काम किया जाएगा ताकि गन्दगी फैलने की नौबत नहीं आएं।

Top