logo

कांग्रेस पार्षदों की शिकायत पर ठेकेदार ने उखाड़ी निर्माधिन सड़क, घटिया रोड़ निर्माण के लगे थे आरोप  

नीमच। गुरुद्वारे से कलेक्टर चौराहे तक ठेके दार द्वरा किये जा रहे सड़क निर्माण में घटिया व गुणवत्ता हीन निर्माण के आरोप लगाते हुए कांग्रेस पार्षदों ने बीते गुरुवार को कलेक्टर के समक्ष एक शिकायत प्रस्तुत की थी जिसको कलेक्टर ने संज्ञान में लेते हुए ठेकेदार को उत्तम सड़क निर्माड के आदेश जारी किए।जिसके बाद आज मंगलवार को ठेकेदार द्वरा अलकोलाइड कालोनी श्री चौधरी के बंगले के समीप खुद के द्वरा बनाई गई सड़क को उखाड़ कर उसपर पुनः कार्य प्ररम्भ किया गया। ज्ञात हो कि बीते गुरुवार को कांग्रेस पार्षदों ने कलेक्टर मयंक अग्रवाल को एक शिकायती पत्र सौंपा जिसमें बताया गया कि वर्तमान में ठेकेदार मनोज धाकड़ के द्वारा गुरुद्वारे से कलेक्टर चौराहे तक डामरीकरण निर्माण कार्य किया जा रहा है जिसमें उसके द्वारा कई प्रकार की खामिया व घटिया निर्माण किया जा रहा है ठेकेदार को जो कार्य का स्टीमेट विभाग के द्वारा दिया गया था उसके विपरीत कार्य किया जा रहा है स्टीमेंट में रोड को उखाड़ने से लेकर मोटी मिट्टी डालकर अच्छा निर्माण कार्य करने का दिया गया है उसकेविपरीत कार्य किया जा रहा है। ठेकेदार के द्वारा जोनिर्माण कार्य किया जा रहा हैउसमें जो डामर उपयोग में लाया जा रहा है वह घटिया तथा गुणवत्ता से परे है। जो निर्माण कार्य किया गया है उसमें रोड़ बने 15 दिवस भी नहीं हुए है रोड़ पूरी तरह उखड़ने लगा है तथा गिट्टी बाहर आने लगी है।निर्माण कार्य के दौरान कई जगह पर रोड रिपेयरिंग जैसा कार्य किया गया है। ठेकेदार द्वारा जो निर्माण किया गया है वह कार्यादेश से 1 वर्ष बाद निर्माण किया जा रहा है रोड़ की स्थिति निरंतर खराब होती जा रही है जिससे नगरपालिका की गरीमा लगातार गिरती चली जा रही है उक्त रोड जो कि नीमच शहर का मैन रोड है जिस पर अधिक सेअधिक संख्या में आवागमन रहता है तथा सभी वर्ग के लोग आते-जाते है परन्तु रोड़ पूर्ण रूप से खराब हो चुका है। जिसका पंचनामा भी मौके पर मौजूद कांग्रेस पार्षदगणों के द्वारा कार्य देखकर बनाया गया था। कांग्रेस पार्षदों ने शिकायती आवेदन में मांग कि थी कि उक्त कार्य को रोककर कार्य की उच्च स्तरीय जांच करवाई जाये तथा ठेकेदार के भुगतान को रोका जाये। जिसके बाद आज ठेकेदार द्वरा पुनः सड़क उखाड़ कर उसपर निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया।।

Top