logo

सिंगोली नगर परिषद ने आयोजित किया वसूली शिविर

सिंगोली (निखिल रजनाती)। नगर परिषद सिंगोली द्वारा रोजाना वसूली शिविर का आयोजन किया जा रहा है जिसमें नगर के सभी वार्डों में मकान टेक्स,जलकर, संपत्तिकर सहित सभी प्रकार के कर वसूली हेतु वसूली शिविर लगाया जाकर करों की वसूली की जा रही है।01 मार्च बुधवार को आयोजित शिविर में राजस्व प्रभारी अब्दुल फारुख खान,दल प्रभारी बंशीलाल छपरीबंद,मंगल स्वर्णकार,सागर सेन,बलराज छिपा,सचिनकुमार,दशरथ व्यास,राहुल टांक एवं निकाय के कर्मचारीगण की टीम उपस्थित थी जिसके द्वारा राजस्व वसूली की गई।

Top