logo

जनरल प्रमोशन की मांग को लेकर नर्सिंग छात्र संगठन ने सौंपा ज्ञापन 

नीमच।जनरल प्रमोशन की मांग को लेकर बुधवार को नर्सिंग छात्र संगठन के सदस्य बड़ी संख्या में कलेक्टर कार्यालय एकत्रित हुए जहां उन्होंने जबलपुर यूनिवर्सिटी के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए कलेक्टर के नाम एक ज्ञापन तहसीलदार मनोहर वर्मा को सौंपा। जिसमें उन्होंने बताया कि हम सभी छात्र छात्राएं नरसिंह आयुर्विज्ञान विश्वविद्यालय जबलपुर में सत्र 20-21 के छात्र छात्राएं हैं कोरोना काल से परीक्षा विलंब के कारण विश्वविद्यालय द्वारा परीक्षा नहीं ली गई है और इसी कारण से हमारे सत्र 20-21 की जो परीक्षाएं समयानुसार होनी थी वह समय पर नहीं हो पा रही है बार-बार परीक्षा की तारीख निरस्त कर आगे बढ़ाई जा रही है जिसके चलते हम सभी छात्र प्रतियोगिता परीक्षा में भाग नहीं ले पा रहे हैं यूनिवर्सिटी द्वारा हमें बार-बार गुमराह किया जा रहा है और दूसरे विश्वविद्यालय में भी दाखिला नहीं करा पा रहे हैं पारिवारिक स्थिति भी खराब होती जा रही है और परिवार कर्ज के तले दबता जा रहा है जबकि नर्सिंग कोर्स 4 साल में समाप्त हो जाना चाहिए था परंतु विश्वविद्यालय की लापरवाही के चलते अभी तक कोई भी परीक्षाएं आयोजित नहीं की गई है ज्ञापन में नर्सिंग छात्र छात्राओं द्वारा जनरल प्रमोशन की मांग के साथ जल्द से जल्द परीक्षा लेने की मांग की गई।

Top