logo

सीएम हेल्पलाइन की शिकायत के निराकरण में भी गम्भीरता नहीं है 

  

सिंगोली (निखिल रजनाती)। सीएम हेल्पलाइन पर दर्ज कराई गई शिकायत के निराकरण के लिए नगर परिषद सिंगोली की बिल्कुल भी गम्भीरता नहीं है।मामला नगर परिषद सिंगोली कार्यालय के सामने मुख्य मार्ग बिजासन माता रोड पर कच्ची नाली के कारण गंदगी भरी रहने से बदबू और मच्छर से वार्डवासी परेशान रहते है इसके निराकरण के लिए नगर परिषद के अधिकारी कर्मचारी  और जनप्रतिनिधि को वार्डवासी समस्या बता चुके हैं लेकिन धरातल पर कोई कार्य अभी तक नही हुआ है।एक माह पूर्व नाली निर्माण के लिए पत्थर की गिट्टी और चूरी डाली गई थी वह अभी तक रखी है और सड़क पर रखे जाने से इसके कारण दो पहिया वाहन चालक भी गिर चुके हैं इस बात को लेकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 181 पर शिकायत भी की गई जिसको लेकर नगर परिषद अधिकारियों ने कह दिया कि निर्माण कार्य चल रहा है जबकि धरातल पर कार्य अभी तक भी शुरू नहीं किया गया है।  जनता के हित के लिए कोई भी कार्य लापरवाही के कारण समय पर मूर्त रूप धरातल पर नहीं ले पा रहे हैं।नवीन परिषद बनने के बाद लग रहा था कि कार्य धरातल पर होंगे लेकिन नगर परिषद के अधिकारी और कर्मचारी जिस प्रकार लापरवाही कर रहे हैं ऐसे में नगर परिषद अध्यक्ष भायाजी बगड़ा को भी इस और ध्यान देकर जनहित की समस्याओं का निराकरण समय पर करना चाहिए और नगर की जनता को परेशानी का सामना नहीं करना पड़े इसके लिए अधिकारी और कर्मचारियों दिशा निर्देश देने की जरूरत है।इधर मुख्य नपा अधिकारी प्रमोदकुमार जैन का कहना है कि शीघ्र ही नाली का पक्का निर्माण किया जाएगा और जनता की समस्या का निराकरण किया जाएगा वहीं इंजीनियर अंकित माँझी ने बताया कि दो दिन में कार्य शुरू करवाया जायेगा और समस्या का निराकरण करवाया जायेगा।

Top