नीमच।नगर पालिका परिषद नीमच द्वारा नपाध्यक्ष स्वाति चोपड़ा के मार्गदर्शन एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी श्रीमती गरिमा पाटीदार के नेतृत्व में संपत्ति कर व जलकर की बकाया राशि की वसूली हेतु 1 मार्च से शिविर का आयोजन प्रारंभ किया गया है यह शिविर 12 अप्रैल तक शहर के अलग-अलग स्थानों पर आयोजित किया जाएगा, ताकि नागरिकों को संपत्ति कर व जलकर की बकाया राशि जमा कराने मेंनगरपालिका कार्यालय ना जाना पड़े नगर पालिका द्वारा संपत्ति कर व जलकर की वसूली हेतु प्रारंभ किए गए शिविर के तहत 1 व 2 मार्च को इंदिरा नगर मांगलिक भवन एव भारत माता चौराहा 40 नंबर टैगोर मार्ग पर शिविर आयोजित किया गया है इसके पश्चात 3 व 6 मार्च को स्कीम नंबर 36 चौराहा सांची पॉइंट के पास तथा कुम्हारागली में शिविर आयोजित होगा इसी प्रकार 7 व 9 मार्च को जवाहर नगर बगीचा तथा सरोवर होटल के सामने 10 व 13 मार्च को भोलाराम कंपाउंड में तथा राजीव नगर स्थित पुराना चोरियां अस्पताल के यहां 14-15 को इंदिरा बाल मंदिर दुकानों के पास सिटी रोड एवं गांधी वाटिका के समीप 16 व 17 मार्च को प्राइवेट बस स्टैंड 20 व 21 मार्च को डॉ शर्मा चिकित्सालय के पास नया बाजार नीमच कैंट 24 व 27 मार्च को जयसवाल टेंट के पास तिलक मार्ग 28 व 29 मार्च को पटेल प्लाजा के पास व सरस्वती शिशु मंदिर के पास इसी प्रकार अप्रैल माह में 12 अप्रैल तक शहर के अन्य क्षेत्रों में शिविर का आयोजन निरंतर किया जाएगा।सम्पत्ति व जलकर की वसूली शिविर में नपा के 6-6 सदस्यों की टीम बनाई गई है जो शिविर स्थल के अतिरिक्त घर घर जाकर राशि की वसूली कर रही है।