नीमच। मध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा नियमित व स्वाध्याय वर्ष 2022-23 की वार्षिक परीक्षा का आयोजन किया गया।गुरुवार से कक्षा 12 वी की परीक्षा प्रारम्भ हुई है जिसमे 7512 छात्र छात्राओ ने परीक्षा सेंटरो पर पहुच कर परीक्षा में भाग लिया। जिला शिक्षा अधिकारी वीके शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 12वीं की परीक्षा चार सेट में आयोजित की गई है परीक्षाओं में नकल रोकने के लिए निरीक्षण दल और उड़नदस्ता भी बनाया गया हैं ज्ञात हो कि माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कक्षा दसवीं की परीक्षा 1 मार्च से प्रारंभ होकर 27 मार्च तक आयोजित की जाएगी।वही कक्षा बारहवीं के लिए 2 मार्च से परीक्षा प्रारंभ हुआ है जो 1 अप्रैल तक आयोजित होगी।जिसमें पहला प्रश्नपत्र हिंदी का रखा गया था। परीक्षा के लिए जिले में शासकीय विद्यालय एव निजी विद्यालय शामिल किए गए हैं कक्षा 12वीं में टोटल 7512 बच्चे पंजीकृत किए गए हैं जिसमें 5842 छात्र छात्राए नियमित और 1670 बच्चे स्वाध्यायी शामिल किए गए हैं