नीमच। टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के माध्यम से गुरुवार को जिला चिकित्सालय परिसर स्थित टीवी उन्मूलन केंद्र पर टीवी के 20 मरीजों को पोषण आहार के किट वितरित किए गए,यह पोषण आहार के किट संस्था द्वारा आगामी 6 माह तक वितरित किए जाएंगे। उक्त मामले की जानकारी देते हुए क्षय अधिकारी डॉ मनीष यादव एवं जिला केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत गांग ने जानकारी देते हुए बताया कि टीवी मुक्त भारत अभियान के तहत आज जिला केमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के माध्यम से नीमच जिला चिकित्सालय परिसर स्थित टीवी उन्मूलन केंद्र पर टीवी के मरीजों को पोस्टिक आहार के किट वितरण किए गए हैं जिसमें 4 किलो आटा 1 किलो तुवर दाल 1 किलो चना 1 किलो सिंग दाना दिया गया है और यह किट संस्था द्वारा आगामी 6 माह तक मरीजों को दिए जाएंगे। इस अवसर पर जिला केमिस्ट एन्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष अजीत गांग सचिव जयराम मूलचंदानी अजय तिवारी संस्था के अन्य पदाधिकारी व जिला चिकित्सालय के क्षय अधिकारी डॉ मनीष यादव डॉक्टर शक्ति बाला शर्मा सतीश मालवीय सहित अन्य उपस्थित रहे।